यूवी

17 साल पहले आज ही के दिन युवराज सिंह बनाया था ऐसा रिकार्ड, जो अब तक अटूट रहा है

आज यानी की 19 सितंबर को युवराज सिंह ने साल 2007 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज फ्रॉड की एक ओवर को तहस नहस कर दिया था. इसी मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह को देख लेने की भी धमकी भी दी थी . मैच खत्म होने के बाद युवराज सिंह ने बताया कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें गला काट देने की धमकी दिया था . जिससे वह गुस्सा करके स्टुअर्ट बोर्ड के छः गेंद पर छः छक्के जड़ दिए थे.

साल पहले आज ही के दिन युवराज सिंह बनाया था ऐसा रिकार्ड

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने छह बॉल पर छह छक्के मार कर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और स्टेट बोर्ड से नहीं बल्कि किसी अन्य इंग्लिश खिलाड़ी अपना बदला पूरा किया था . युवराज बताया कि उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ी दिमित्री मास्केरनस के द्वारा उनकी एक ओवर में लगाएं पांच छक्को का बदला लिया . उन्होंने इस मैच में उनकी ही शैली में लगाया गया छक्का दिमित्री मास्केरनस के लिए करारा जवाब था

YUWI

युवराज सिंह एक इंटरव्यू चैनलमें यह बताया कि वर्ल्ड कप के मैच के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें कुछ अब शब्द कहे . इसके बदले मै उन्होंने भी उनको कुछ शब्द कहा था. लेकिन वह बहुत खुश थे कि अगले ही ओवर में छह छक्के लगाए हैं , खुश होने का मुख्य कारण 5 सितंबर 2007 को ओवल में वनडे मैचके दौरान दिमित्री मास्केरनस ने लगातार पांच छक्के जड़े थे इस तरीके से उनका बदला पूरा हो सका था

युवराज सिंह ने आगे बताया कि जब मैं लगातार छह छक्का मारा तो मैं पलट कर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और दिमित्री मास्केरनस की ओर देखा. वो भी उनकी तरफ देखकर के मुस्कुरा रहे थे . युवराज ने आगे बताया कि स्टुअर्ट बोर्ड के के पिता क्रिस उसे मैच में रेफरी थे . अगले दिन मुझसे मिलने आये थे और मेरे बेटे का करियर खत्म होने की बात करने लगे. तब युवराज ने स्टुअर्ट बोर्ड के लिए भविष्य की शुभकामाए भेजी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *