SACHIN

असंभव: दुनिया में कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाएगा सचिन तेंदुलकर के ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, चाहे कोहली रूट या हो बाबर

क्रिकेट गेम में भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान कई रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी , लेकिन तीन ऐसे विश्व रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है। क्रिकेट के मैदान में सचिन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान में खेला था। जीवन के करब 24 साल तक विश्व क्रिकेट पर राज करने के बाद भारत की धरती पर ही अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 14 नवंबर 2013 को खेला। उन्होंने वनडे में ताबड़तोड़ 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन भी बनाए। विश्व भर में केवल सचिन के नाम सभी फॉर्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का भी रिकॉर्ड हैं। खास बात यह है कि इस रिकॉर्ड के अलावा वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है, जो उन्होंने 24 फरवरी 2010 को बनाया था। एक नजर डालते है सचिन तेंदुलकर के उन तीन ऐसे विश्व रिकॉर्ड पर नज़र डालते हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाडी के लिए लगभग नामुमकिन है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन जाने और भी 

पूरे विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने अ सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं, उनके नाम कुल 34,357 रन हैं। सचिन के द्वारा बनाये गए इस रिकॉर्ड को किसी भी बल्लेबाज़ के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है।ख़ास बात यह है कि कोई भी बल्लेबाज़ सचिन के रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है। सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 28,016 रन बनाए हैं। सचिन ने अपने जीवन काल 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद अपना यह रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल विश्व का कोई भी बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सक्षम नज़र नहीं आता।8 big records of Sachin Tendulkar,

सबसे ज़्यादा वनडे मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है 

सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज़्यादा वनडे मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड है, उन्होंने कुल 463 मैच खेले हैं। विश्व भर में कोई भी खिलाडी इस शानदार रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। साथ ही, ऐसा लगता नहीं है कि कोई भी मौजूदा बल्लेबाज़ इसे तोड़ पाएगा। सचिन ने अपना पहला वनडे मैच 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ़ खेला था और अपना आखिरी वनडे मैच भी 18 मार्च 2012 को ही पाकिस्तान के विरुद्ध था। उनका वनडे करियर 22 साल और 91 दिन तक चला।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,076 से ज़्यादा चौके

इन दोनों विश्व रिकॉर्ड के अलावा सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,076 से ज़्यादा चौके भी लगाने का रिकॉर्ड बना रखा हैं। उन्होंने वनडे में 2,016 चौके, टेस्ट में 2,058 चौके और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 चौके भी लगाए हैं। सचिन के बाद श्री लंका के कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 3,015 चौके लगाए हैं। फिलहाल कोई भी इंटरनेशनल लेवल पर बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड के करीब दिखाई भी नहीं दे रहा है । एकमात्र भारत के ही बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,654 चौके लगाए हैं, लेकिन उनके सचिन के रिकॉर्ड को पार करने की संभावना कम ही है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *