140 किलो का खिलाड़ी

22 छक्के.. 17 चौके… T20 क्रिकेट में दोहरा शतक, इस बार आईपीएल 2025 मे सबसे महंगा बिकेगा 140 किलो का खिलाड़ी

20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में आज तक किसी भी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाने में सफलता नहीं हासिल की है .T20 इंटरनेशनल मैचो में बेशक किसी बल्लेबाजो द्वारा शतक ना लगाया लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा भी है जिसमें साल 2022 में ऐसा कारनामा कर दिखाया है ताकतवर बल्लेबाजी करते हुए इस बल्लेबाज ने चौके और छक्को का मैदान में तूफान सा ला दिया था उन्होंने मात्र 77 गेंद के सामना करते हुए 205 रन बनाए थे

22 छक्के.. 17 चौके… T20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बाद भी नहीं पूछती कोई फ्रेंचाइजी आखिर क्यों ? 

साल 2022 में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहीकम कार्नवाल ने T20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा दिया था .31 साल के इस भारी भरकम क्रिकेटर ने अमेरिकी अटलांटा टूर्नामेंट यह कमाल दिखाया है उन्हें अपने तूफानी बैटिंग करते हुए सभी गेंदबाजों का बखिया उधेड़ दिया था उनका बल्लेबाजी करने का अंदाज देख सभी गेंदबाज रहम की भीख मांग रहे थे .रहीकम कार्नवाल के नाबाद उन 205 रनों की पारी T20 क्रिकेट के महान पारियों में से एक मानी जाती रही है

 

World heaviest Cricketer Rahkeem Cornwall to

रहीकम कार्नवालने इस मैच में इतनी ज्यादा शानदार बल्लेबाजी की थी की . केचल मैदान में चौके और छक्को की बरसात हो रही थी उनका स्ट्राइक रेट 266 का था इस पारी के दौरान उन्होंने 22 छक्के और 17 चौके लगाए थे . रहीकम कार्नवाल खुद ही इस तूफानी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था

रहीकम कार्नवाल ने चौके छक्के रन जोड़े तो इससे उन्होंने अपने दोहरा शतक को पूरा किया है रहीकम कार्नवाल से पहले साल 2021 में सुबोध भारती नमक बल्लेबाज ने 79 गेंद का सामना करते हुए T20 मैच 205 रनों की पारी खेला है वही एक अन्य खिलाड़ी सागर कुलकर्णी T20 मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे उन्होंने यह कारनामाँ साल 2008 में किया था .सागर कुलकर्णी ने मात्र 56 गेंद पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया था

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *