न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने ही घरेलू मैदान पर हार के कारण शर्मिंदा होना पड़ा है. मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने तीन मैचो के सीरीज में भारतीय टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है. तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था . इस मैच के नतीजे भी भारतीय टीम के विपरीत आये है . भारतीय टीम 25 रनों से यह मैच हार गई है सीरीज गवाने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर एक्शन लेने का मन बना लिया है जिसमे विराट कोहली पहले नंबर पर है ।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और अश्विन है हार के जिम्मेदार
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के तौर पर लिया है . इस हार में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कप्तानी और अन्य सभी सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर अब प्रश्न चिन्ह लगा दिया है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सीनयर खिलाड़ियों के खराब खेल के कारण उन पर एक्शन लेने के मूड में भी दिखाई दे रहा है. आपको बता दे कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पोजीशन से भी हाथ धो बैठी है. भारत की फाइनल की राह मुश्किल हो जाने के बाद भारतीय टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी जहां ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पांच टेस्टमैच की सीरीज में सामना करना पड़ेगा
आपको बता दे कि इसी तरह ही साल 2011 में भी बुरी हार के कारण भारतीय सीनियर खिलाड़ियों की टीम से हटा दिया गया था तब टीम में सभी युवा खिलाड़ी को एंट्री की गई थी इस बार भी कुछ बीसीसीआई ऐसा कुछ कर सकती है इस मामले में कप सेलेक्टर को सीनियर खिलाडियों से बातचीत करना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 मैचो की सीरीज में 4- 0 से जीत हासिल करने पर ही भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिल सकता है .
अगर इंडियन टीम एक भी मैच हार जाती है तो वह डब्लूटीसी फाइनल नहीं खेल पाएगी . अब अगले साल होने वाली डब्लूटीसी की शुरुआत भारतीय टीम इग्लैंड से 5 मैचो की टेस्ट सीरीज के साथ कर सकती है . ऐसे में अगले साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए सिलेक्शन कमिटी नए खिलाड़ियों को मौका देने के मूड में दिखाई दे रही है