पूर्व भारतीय क्रिकेटर व सिक्सर किंग से मशहूर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों खूब ज्यादा ही चर्चा में हैं। देखा जाये तो चारो तरफ ही क्रिकेट हो या सोशल मीडिया, हर जगह योगराज के बयान चर्चा बटोर रहे है। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक इंटरव्यू में युवराज के पिता ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव पर जमकर हमला बोलाजुबानी तीर छोड़े थे । योगराज ने धोनी पर युवराज का करियर खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह और लंबे समय तक टीम मे योगदान दे सकते थे। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह पूर्व कप्तान धोनी को कभी भी क्षमा नहीं करेंगे और अपने बेटे के लिए भारत सरकार से भारत रत्न की मांग की।
पूर्व क्रिकेटर रह चुके योगराज सिंह अपने बेबाक अंदाज़ के लिए पूरे भारत मे जाने जाते हैं। उनके बारे म उनकी निजी ज़िंदगी की बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की है। इस लेख में हम खास तौर से युवराज के पिता की दूसरी शादी और उनके बच्चों के बारे में कुछ अहम जानकारियाँ साझा करेंगे।
योगराज सिंह किये थे दो शादी
आपको बता दें की अपने जवानी के दिनो मे ही पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने दो शादियाँ की हैं। उनके लाइफ मे जो पहली पत्नी थी उनका नाम शबनम कौर थीं। योगराज की पहली पत्नी के बेटे युवराज और जोरावर हैं। शबनम और योगराज का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका था । शादी के कुछ महीने बाद ही खटपट होने की वजह से योगराज ने शबनम को तलाक दे दिया। युवराज और ज़ोरावर की उम्र बहुत कम होने के कारण तलाक के बाद युवराज ने माँ शबनम के साथ रहना चुना। जहाँ युवराज ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया, वहीं ज़ोरावर एक कलाकार बन गए और पंजाबी फ़िल्मों में कार्यरत हैं।
पहली शादी टूटने के बाद योग राज सिंह ने पंजाबी अभिनेत्री सतवीर कौर से दूसरी शादी की है। दूसरी शादी के बाद योग राज और सतवीर लंबे समय तक अमेरिका में बस गए । योगराज और सतवीर कौर से योगराज के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। अपने बेटे का नाम विक्टर सिंह और बेटी का नाम अमरजोत कौर रखा । युवराज के सौतेले भाई विक्टर भी कलाकार हैं और जोरावर की तरह ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। वही दूसरी ओर युवराज की सौतेली बहन अमरजोत कौर टेनिस खिलाड़ी के रूप मे पहचान बना चुकी हैं।